National News

ओडिशा: वन्यजीव तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

हैदराबाद.
तेलंगाना की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), हैदराबाद जोनल यूनिट ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 351 प्रतिबंधित कछुए बरामद किये। विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई अधिकारियों ने मंगुली टोल प्लाजा, कटक (ओडिशा) के पास पश्चिम बंगाल से यात्रा कर रहे तीन यात्रियों को रोककर उनसे पूछताछ की।

उसी दौरान, उनके पास से 351 कछुए (पंगशुरा टेंटोरिया) को जब्त किया, जो वे पश्चिम बंगाल से कर्नाटक ले जा रहे थे। कछुए को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम ओडिशा राज्य वन अधिकारियों को सौंप दिया गया। तीनों व्यक्तियों को उनके वाहन सहित हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच शुरू कर दी गयी है।

error: Content is protected !!