Madhya Pradesh

नुपूर डांस अकादमी: रवींद्र भवन में स्वर्गीय सूरज मोहन सिंह की स्मृति में वार्षिक उत्सव ‘झंकार’ का किया आयोजन

भोपाल
नुपूर डांस अकादमी की ओर से शनिवार को रवींद्र भवन में स्वर्गीय सूरज मोहन सिंह की स्मृति में वार्षिक उत्सव 'झंकार' का आयोजन किया गया। इसमें 4 से 51 साल की अलग-अलग प्रोफेशन की 41 महिलाओं और स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। अकादमी की नृत्यांगनाओं ने कथक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की आयोजक दीक्षा अस्थाना ने बताया कि इस  प्रस्तुति के लिए 1 साल तक रिहर्सल की गई। शाम 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में 17 से ज्यादा नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी गई। इसका निर्देशन दीक्षा और अंजू जैन समर्पण डांस अकादमी ने किया ।

ठुमरी पर नृत्य कर कान्हा को मनाया

कार्यक्रम की शुरुआत 'मन की वीणा से गुंजित…' स्वागत गीत से की गई। फिर सरस्वती महाभद्रा गीत पर सरस्वती वंदना हुई। सीनियर्स स्टूडेंट्स ने ठुमरी गीत 'देखो कान्हा नहीं मानत है' पर कथक पेश किया। इसमें कान्हा के रूठने और मनाने के दृश्य दिखाए। फिर शिव-पार्वती की कहानी दिखाते हुए 'अर्धनारीश्वर' के रूप को दिखाया। 'चंद्रचूड़ शिव शंकर-पार्वती' पर शिव स्तुति की प्रस्तुति दी।

error: Content is protected !!