Big news

अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता… अतीक-अशरफ की हत्‍या के बाद योगी का पहला बयान…

इम्पैक्ट डेस्क.

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में आयो‍जित एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में हुई सनसनीखेज हत्‍या के बाद सीएम योगी का किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में यह पहला भाषण था। वह लखनऊ और हरदोई के बीच बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र ओर यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। केंन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सीएम ने कहा कि अब कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को फोन से डरा धमका नहीं सकता है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।

सीएम ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश आज बेहतरीन कानून-व्‍यवस्‍था की गारंटी आपको देता ही है लेकिन जो दो कलंक और थे कि जहां से यूपी में घुसो, जहां से सडकों में गड्ढे दिखाई दें समझ लो कि यूपी की सीमा आ गई है लेकिन आज उत्‍तर प्रदेश की इंटर स्‍टेट कनेक्टविटी को हम लोग फोर लेन से जोड़ चुके हैं।

error: Content is protected !!