Beureucratecorona pendemicHealth

अब स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी कोरोना पाॅजिटिव…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

प्रदेश में दो वरिष्ठ आईपीएस अफसर के बाद स्वास्थ्य विभाग का उच्चाधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ गया हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक और कोरोना राहत टीम के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पाण्डेय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

डॉ. पाण्डेय स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के साथ कोरोना के खिलाफ राहत अभियान के नोडल अधिकारी भी हैं। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते महकमे पर काफी दबाव है।

रोजाना बैठकों का दौर चल रहा है। डॉ. पाण्डेय ने सतर्कता बरतते हुए कोरोना जांच कराई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी और पुत्र भी डॉक्टर हैं। उनका भी कोरोना टेस्ट हुआ है, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसके बाद डॉ. पाण्डेय होम आइसोलेशन पर हैं। बताया गया कि डॉ. पाण्डेय एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की कोरोना को लेकर आवश्यक बैठक में भी शामिल थे जिसमें मंत्री से लेकर कई उच्च अधिकारी मौजूद थे।

सभी अफसरों को जांच कराने के लिए कहा गया है। रायपुर और दुर्ग में कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान से जुड़े डॉक्टरों को सामान्य लक्षण दिखने पर होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!