National News

देश के मौसम में अब कुछ ही दिन बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, अगले तीन महीनों भीषण गर्मी कहर

नई दिल्ली
देश के मौसम में अब कुछ ही दिन बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन महीनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा सकता है। यानी अप्रैल, मई और जून में हीटवेव का दौर रहेगा। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान प्री मानसून का दौर छोटा और कम रहेगा। हालांकि, मानसून के आखिरी चरण में अच्छी बारिश हो सकती है।

जून में खत्म होगा अल नीनो
अल नीनो के कारण गर्मी में कम बारिश होने की आशंका है। मानसून के आगमन के साथ ही जून में अल नीनो के खत्म होने की उम्मीद है।

सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। अल नीनो के जाने से बारिश पर असर देखने को मिल सकता है। अत्यधिक बारिश कुछ राज्यों में खतरे की घंटी बजा सकती है। आशंका है कि दक्षिणी राज्यों में मानसून के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

error: Content is protected !!