cricket

न‍िसंका ने डबल सेंचुरी जड़कर तोड़ा 24 साल पुराना कीर्तिमान, टूटते-टूटते बचा ये भारतीय रिकॉर्ड

 कोलंबो
पथुम निसंका वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज और कुल मिलाकर दसवें खिलाड़ी बन गए. निसंका ने अपनी इस पारी से कई कीर्तिमान स्थाप‍ित किए.

निसंका ने साल 2000 में शारजाह में भारत के खिलाफ सनथ जयसूर्या के 189 रन को पीछे छोड़ दिया, जो वनडे में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक रनों की पारी रही. श्रीलंका में वनडे में पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर कुमार संगकारा का 2013 में कोलंबो आरपीएस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन था.

निसंका ने 9 फरवरी को पल्लेकेले में अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली. निसंका ने सिर्फ 136 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. वहीं अपनी 139 गेंदों की पारी में उन्होंने 20 चौके और 8 छक्के जड़े. निसंका वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

श्रीलंका के लिए वनडे में हाइएस्ट इंडीव‍िजुअल स्कोर

पथुम निसंका 210* vs अफगान‍िस्तान, पल्लेकेले, 09-फरवरी-24
सनथ जयसूर्या 189 vs भारत, शारजाह, 29-अक्टूबर-2000
उपुल थरंगा 174* vs भारत, किंग्स्टन, 02-जुलाई-13
के संगकारा 169 vs साउथ अफ्रीका, कोलंबो (आरपीएस), 20-जुलाई-13
टी दिलशान 161* vs बांग्लादेश, मेलबर्न 26-फरवरी-15
टी दिलशान 160* vs भारत, होबार्ट 28-फरवरी-12
टी दिलशान 160 vs भारत, राजकोट 15-दिसम्बर-09

बच गया ईशान किशन का रिकॉर्ड

पथुम निसंका ईशान किशन (126 गेंद बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2022) और ग्लेन मैक्सवेल (128 गेंद बनाम अफगानिस्तान, 2023) के बाद वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. इस तरह ईशान किशन का रिकॉर्ड टूटने से बच गया. निसंका द्वारा लगाए गए 8 छक्के वनडे मैचों में किसी श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक छक्के हैं. वहीं वो घरेलू धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया, निसांका ने इस पारी से पहले 49 पारियों में केवल नौ छक्के लगाए थे.

तीसरे सबसे युवा दोहरा शतकवीर

निसंका शुभमन गिल और ईशान किशन के बाद तीसरे सबसे युवा दोहरा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए. शुभमन गिल ने 23 साल 132 दिनों में साल 2023 में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ बनाया था. वहीं ईशान किशन ने 24 साल 145 दिनों में बांग्लादेश के ख‍िलाफ 2022 में यह कारनामा किया था. वहीं निसंका ने अपना दोहरा शतक 25 साल 187 दिनों की उम्र में कंपलीट किया.

200+ बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं निसांका  

निसंका वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं विदेशी बल्लेबाजों में निसंका के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), फखर जमां (पाकिस्तान), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.

वनडे इंटरनेशनल में अब तक दोहरे शतक
200 * सचिन तेंदुलकर, 2010
219 वीरेंद्र सहवाग, 2011
209 रोहित शर्मा, 2013
264 रोहित,शर्मा, 2014
215 क्रिस गेल, 2015
237* मार्टिन गुप्टिल, 2015
208 * रोहित शर्मा, 2017
210* फखर जमां, 2018
210 ईशान किशन, 2022
208 शुभमन गिल, 2023
201* ग्लेन मैक्सवेल, 2023
210* पथुम निसंका, 2024

रोहित-सहवाग को निसंका ने पछाड़ा

पथुम निसंका ने सिर्फ 136 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. निसंका वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे धुरंधर भी निसंका से इस मामले में पीछे हैं. सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम है, जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया था. ग्लेन मैक्सवेल इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की थी.

error: Content is protected !!