State News

नेलगुट्टीपारा से मढोनार तक बनाई गई पक्की सड़क

Getting your Trinity Audio player ready...
नारायणपुर, 07 दिसम्बर.  देश के प्रधान मंत्री द्वारा वर्ष 2000 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की शुरूवात किया गया था। इस योजना के अंतर्गत ग्राम के सड़कों को जोड़ने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता विनय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजना अंतर्गत नारायणपुर जिले में वर्श 2009 में कार्य प्रारंभ की गई थी।
इस योजना का उद्देश ग्राम पंचायतो को मुख्यमार्ग से जोडने हेतु कार्य योजना बनाया गया था। जिले में विगत 04 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत वर्तमान में 01 सड़क नेलगुट्टीपारा से खासपारा (छोटेडोंगर से मढोनार तक) जिसकी लंबाई 8.50 किलो मीटर है। उक्त सडकें अत्याधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने एवं कोई मार्ग नही होने के कारण कार्य स्थल तक पहुच पाना संभव नहीं था किन्तु पुलिस विभाग के सहयोग से वर्तमान में उक्त सड़के पूर्ण हो गया है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामवासियों को आवागमन एवं शासन के योजनाओं से लाभांवित हो रहे है। इस सड़क के बनने से क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बद्रीनाथ बघेल जिला चिक्तिसालय में मरीजों को लाने ले जाने में अब कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है जिससे इस क्षेत्र के निवासी बेहद खुश हैं।
error: Content is protected !!