Big newsDistrict SukmaNaxal

सुकमा में नक्सलियों ने की सरपंच पति की हत्या… 2 दिन पहले किया था अपहरण… जन अदालत लगाकर मार डाला…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में माओवादियों का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। नक्सलियों ने जन अदालत लगाकार एक ग्रामीण की हत्या कर दी। माओवादी उसे मंगलवार को घर से अपहरण कर ले गए थे। नक्सलियों ने जिस ग्रामीण की हत्या की है वह सुरपनगुड़ा गांव की सरपंच का पति है। माओवादियों ने ग्रामीण पर फोर्स व पुलिस को मदद करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 

मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बुधवार-गुरुवार के बीच जन अदालत लगाई थी, जिसमें सुरपनगुड़ा के सरपंच मड़कम नंदे के पति मड़कम सन्ना की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने मड़कम सन्ना पर फोर्स को मदद करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों की इस करतूत की बाद इलाके में दहशत है। सूचना पर फोर्स को गांव भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक नक्सली घटते जनाधार से बैकफुट पर हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। 

घर से अपहरण कर ले गए थे माओवादी
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मड़कम सन्ना कुछ काम से जगरगुंडा गया था। वहां से वह शाम को गांव लौट आया था। इसके बाद हथियारबंद नक्सली रात में उसके घर आ गए और उसे अपने साथ लेकर चले गए। परिजनों ने डर की वजह से पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। माओवादियों ने चित्रा बोड़ेकोल के जंगलों में जन अदालत लगाकार सरपंच पति की हत्या कर दी। एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!