Politics

मोदी आज चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पहुंचे, कहा- मोदी रहे न रहे देश हमेशा रहेगा, मोदी की विरासत सबके लिए है

इटावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी रहे न रहे देश हमेशा रहेगा। मोदी की विरासत सबके लिए है। गरीब का बेटा भी पीएम बन सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सब ने मेरा काम देखा है। मैं आप सबसे फिर से आशीर्वाद लेने आया हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है। संसद में मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि मोदी जी आप दोबारा पीएम बन रहे हैं। मुलायम सिंह की कही बात आशीर्वाद बन गई। मुलायम सिंह ने संसद में जीत का आशीर्वाद दिया था। इसी दौरान उन्होंने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज उनके सगे भाई की जुबान पर भी वहीं बात है। वह भी भाजपा के जीत की अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी और योगी खप क्यूं रहे हैं? न मेरा कोई है, न योगी का कोई है। हम आपके बच्चों के लिए खप रहें हैं। कोई मैनपुरी, इटावा को जगीर मानता है कोई रायबरेली, अमेठी को जागीर मानता है।

विपक्ष ने नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है: CM योगी
दरअसल, भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए जोरों शोरों से प्रचार कर रहे है। इसी के चलते कल पीएम ने कानपुर जिले में खुले वाहन पर सवार होकर हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह लेकर रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। वहीं, आज पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने इटावा पहुंचे। जहां पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार  विकास और विश्वास का प्रतीक है। भारत के भविष्य के लिए चुनाव करना है। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष ने नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। 

error: Content is protected !!