Breaking News

पाकिस्तान में इमरान खान से मौलाना ने कहा, अश्लीलता, नग्नता की वजह से अल्लाह का गुस्सा है कोरोना वायरस

न्यूज डेस्क. लाहौर।

पाकिस्तान में एक बड़े मौलाना ने कोरोना वायरस को अश्लीलता का अंजाम बता डाला। पड़ोसी मुल्क के इस मौलाना ने कहा कि कोरोना वायरस अश्लीलता और नग्नता बढ़ने की वजह से अल्लाह के गुस्से का नतीजा है। मौलाना तारिक जमिल ने एक राष्ट्रीय टेलीविजन पर इमरान खान से ये बातें कहीं। यह कार्यक्रम 23 अप्रैल को कोरोना प्रभावित लोगों के लिए फंड जुटाने के लिए आयोजित किया गया था।

पाकिस्तान में मौलाना जमिल का बड़ी संख्या में लोग अनुसरण करते हैं। मौलाना ने कहा, ”अश्लीलता और नग्नता अल्लाह के गुस्से की वजह है और यह कोरोना वायरस के रूप में आया है।”

मौलाना ने पूछा, ”हमारे मुल्क की बेटियों को कौन नचा रहा है। उनके कपड़े छोटे होते जा रहे हैं। समाज में जब बेहयायी बढ़ जाती है तो अल्लाह अपना कोप भेजता है।” मौलाना कहते हैं कि यदि सभी लोग झूठ बोलना छोड़ दें, धोखा देना और अश्लीलता छोड़ दें तो कोरोना वायरस भाग जाएगा। वह अल्लाह से मदद मांगते हुए कहते हैं कि इसे हम वेंटिलेटर, वैक्सीन, दवा से नहीं रोक सकते हैं। लॉकडाउन से भी यह बीमारी नहीं जाएगी। इस दौरान मौलाना फूट-फूटकर रोने लगते हैं। 

मौलाना के बायन की हो रही निंदा
पाकिस्तान में बहुत से लोगों ने मौलाना के बयानों की निंदा की है। मुस्लिम बहुल देश के कुछ लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है। कानून और न्याय की संसदीय सचिव मलीना बुखारी ने ट्वीट किया, ”महामारी के प्रसार को कभी भी और किसी भी परिस्थिति में किसी महिला की धर्मनिष्ठता या नैतिकता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!