Breaking NewsBusiness

एलन मस्क ने जितना जिंदगीभर कमाया, मार्क जकरबर्ग की कंपनी ने एक दिन में बनाया

न्यू जर्सी

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की पेरेंट मेटा प्लेटफॉर्म्स ने हफ्ते के आखिरी दिन एक नया रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा तेजी आई और उसका मार्केट कैप 205 अरब डॉलर उछल गया। यह एक दिन में किसी कंपनी के मार्केट कैप में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ के बराबर है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 205 अरब डॉलर है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रेकॉर्ड ऐपल के नाम था। 10 नवंबर, 2022 को ऐपल के मार्केट कैप में 191 अरब डॉलर की उछाल आई थी। दिलचस्प बात है कि एक दिन में सबसे ज्यादा मार्केट कैप गंवाने का रेकॉर्ड भी मेटा के ही नाम है। इस तरह एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई और नुकसान, दोनों रेकॉर्ड अब मेटा के नाम हो गए हैं।

अमेरिका का टॉप सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल तीन ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इन्हें मेग्नीफिशिएंट 7 कहा जाता है। इनमें टेस्ला, मेटा, अल्फाबेट, ऐमजॉन, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया शामिल हैं। अक्टूबर, 2023 के निचले स्तर से उनका मार्केट कैप पांच ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है। इनका कुल मार्केट कैप जापान, कनाडा और यूके के स्टॉक मार्केट्स के कंबाइंड मार्केट कैप के बराबर हो गया है। साथ ही इन कंपनियों का मार्केट कैप अमेरिका और चीन को छोड़कर दुनिया के हरेक देश से बड़ा है। नैसडैक में इन सात शेयरों की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है। मेग्नीफिशिएंट 7 शेयरों में टेस्ला, मेटा, अल्फाबेट, ऐमजॉन, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया शामिल हैं।

जकरबर्ग की नेटवर्थ में उछाल
मेटा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में तेजी से कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में भी काफी उछाल आई है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 28 अरब डॉलर उछली है। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक जकरबर्ग की नेटवर्थ 167.2 अरब डॉलर पहुंच चुकी है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। जकरबर्ग के पास मेटा प्लेटफॉर्म्स के 35 करोड़ शेयर यानी 13 फीसदी हिस्सेदारी है। जकरबर्ग ने साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अपने कुछ दोस्तों के साथ फेसबुक की स्थापना की थी जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट है। 14 मई 1984 को जन्मे जकरबर्ग 2007 में 23 साल की उम्र में दुनिया में सबसे कम उम्र के बिलिनेयर बन गए थे।

error: Content is protected !!