Election

अमित शाह, राहुल गांधी और CM योगी समेत कई दिग्गजों की रैली आज… जनसभा को करेंगे संबोधित…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। 15 नवंबर यानी आज चुनावी प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। ऐसे में अंतिम दिन जिले में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा। अमित शाह, राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता आज रैली कर चुनावी ताल ठोकेंगे।

दूसरे चरण में कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। 70 विधानसभाओं में से केवल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। बाकी सभी विधानसभा क्षेत्र में सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान होना है।

एक बजे बीटीआई मैदान में राहुल गांधी की जनसभा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। वो दोपहर 12 बजे माना विमानतल आएंगे फिर वहां से बेमेतरा जाएंगे। दोपहर एक बजे बीटीआई मैदान में राहुल आम सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी दोपहर को 2.50 बजे बलौदाबाजार स्टेडियम ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम को 4.30 बजे माना विमानतल से दिल्ली वापस जाएंगे।

error: Content is protected !!