Breaking NewsMadhya Pradesh

वन भूमि व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिये बनायें एक्शन प्लान: वन मंत्री चौहान

भोपाल

वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिला स्तर पर वन भूमि व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिये एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये ताकि विकास कार्यों को समय-सीमा में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हित में निस्तार डिपो के प्रबंधन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

मंत्री चौहान ने आज यहां वन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए वनोपज की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया को अधिक प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश के सभी विश्राम घाटों में जलाऊ लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति करने और अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन नियमानुसार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वन विभाग के अमले में कोई कमी न हो और सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें।

मंत्री चौहान ने जनजातीय समुदाय के देवता बाबा देव के स्थानों को विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाबा देव के स्थानों को ग्राम के पुजारा, पटेल, वन सुरक्षा ग्राम समिति और पेसा एक्ट समिति के साथ समन्वय कर बाबा देव स्थानों को विकसित करने का रोडमेप तैयार किया जाए। मंत्री चौहान ने अलीराजपुर से बाबा देव स्थानों की योजनाओं को लागू करने के भी निर्देश दिये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईको पर्यटन विकास बोर्ड श्रीमती समीता राजौरा ने बाबा देव स्थानों को विकसित करने की योजना की रूपरेखा बताई । बैठक में अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख अभय पाटिल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी असीम श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन एच.यू. खान और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

error: Content is protected !!