Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश एटीएस की गुजरात में दबिश

भोपाल

मध्य प्रदेश एटीएस ने गुजरात के सूरत शहर में दबिश देकर पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाली बैरल को बड़ी संख्या में जब्त किया है। यह कार्रवाई बड़वानी जिले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक सिकलीगर की निशानदेही पर की गई है। मध्यप्रदेश एटीएस ने बड़वानी जिले के खेतिया थाना के ग्राम धावड़ी निवासी सरनाम सिंह पिता धीर सिंह को हाल ही में अवैध हथियारों के कारोबार से जुड़े होने के मामले में सेंधवा से ही गिरफ्तार किया।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि  वह अस्थायी रूप से सूरत के प्रभुनगर क्षेत्र में रहकर अवैध हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल और बैरल की सप्लाई मध्यप्रदेश तक करता है। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने टीम गठित कर सूरत के हरिनगर उधना में चल रहे योगेश इंजीनियरिंग वर्क्स पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 360 बैरल जब्त की।

error: Content is protected !!