State News

live report : चप्पे-चप्पे पर फ़ोर्स की सुरक्षा में दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा का आग़ाज़… अमित शाह की जगह स्मृति ईरानी करेंगी शुरुआत…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। लाइव।

बिग ब्रेकिंग,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा स्थगित, अपरिहार्य कारणों से दौरा हुआ स्थगित, बीजेपी के परिवर्तन यात्रा को हरिझंडी दिखाने वाले थे अमित शाह, दंतेवाड़ा से बीजेपी शुरू करने वाली थी परिवर्तन यात्रा,

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह अब तक दिल्ली से निकले नहीं बँगले मे ही हैं। इधर सूचना है कि अब स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगी।

कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ है। भीड़ को लगातार स्थानीय नेता संबोधित कर रहे हैं। दोपहर बारह बजे तक केंद्रीय गृहमंत्री के रवाना होने की सूचना नहीं मिली तो सुगबुगाहट शुरू हुई। अभी भी कार्यक्रम स्थल पर अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है।

बताया जा रहा है कि किसी बड़े चेहरे के साथ परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कराने के लिए अंतिम समय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नाम पर मुहर लगी। इसके बाद एटीसी से क्लियरेंस लिया गया है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सत्ता पाने रणनीतिक जोर आजमाइश दिखाई दे रही है। मंगलवार को दंतेवाड़ा से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रथ में रमन के संग प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सवार रहेंगे यह साफ़ दिखाई दे रहा है।

भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों मे से 21 सीटों के लिए नाम की घोषणा कर दी है। दूसरी लिस्ट परिवर्तन यात्रा के दौरान आएगी। दंतेवाड़ा जहां से बदलाव के लिए यात्रा शुरू की जा रही है यहाँ के लिए भाजपा ने चेहरा घोषित नहीं किया है। यही वजह है दंतेवाड़ा में दर्जनभर चेहरों पर भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी तय है। सारा इलाक़ा फ्लेक्स और पोस्टरों से अटा है। दीवार पर नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ रमन सिंह, अरुण साव के नाम दर्ज है।

जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती है। जगदलपुर, कोड़ेनार, गीदम में पुलिस का चैक पोस्ट है। यहाँ गाड़ियों की सघन चैकिंग की जा रही है। बास्तानार घाट पर ज़बरदस्त पहरा है। हथियार बंद जवान अलर्ट हैं।

इधर दंतेवाड़ा में जहां कार्यक्रम होना है वहाँ चाकचौबंद व्यवस्था के बीच कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने के साथ बैठने की माकूल व्यवस्था की गई है। यहां मैदान पर अमित शाह संबोधित करेंगे।

पूरे शहर में साइरन की आवाज़ गूंज रही है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बलों की तगड़ी व्यवस्था है। लोग जुटने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता अब बड़े नेता हैं वे एसी कार से सजधज कर कार्यक्रम स्थल पहुँच रहे हैं।

राजधानी से मीडिया दंतेवाड़ा में अमित शाह को कवर करने पहुँच गई है। लाइव प्रसारण की भी तैयारी है।

यहाँ कार्यक्रम स्थल पर सामान्य कार्यकर्ता और वीआईपी के साथ वीवीआईपी के लिए अलग-अलग स्थानों से प्रवेश की व्यवस्था है।

काला गमछा, छत्ता काला कपड़ा प्रतिबंधित

कार्यक्रम स्थल पर आदिवासियों से काले कपड़े निकलवाने की घोषणा की गई है। प्रवेश जांच से पहले लोगों के छाते समेत काले रंग के गमछा तक को निकलवा कर प्रवेश द्वार पर टांग दिया गया है।

error: Content is protected !!