Big news

LIC के शेयर ने 2.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कराया नुकसान…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारतीय जीवन बीमा निगम मई 2023 में अपनी लिस्टिंग का एक साल पूरा किया। एक बार फिर यह शेयर 600 रुपये से नीचे फिसल गया है। इस स्टॉक में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह सबसे बड़ा झटका साबित हुआ है। इसने निवेशकों की संपत्ति से 2.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सफाया कर दिया। इसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से घटकर 3.77 लाख करोड़ रुपये रह गया है। एलआईसी (LIC) भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था। भारत सरकार ने 21,000 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक फंड जुटाने के लिए अपनी 3.5 फीसद हिस्सेदारी या कंपनी के 22.13 करोड़ इक्विटी शेयरों को 949 रुपये प्रति शेयर पर बेच दिया। आज यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 37 फीसद से ज्यादा नीचे है।

हालांकि, दलाल स्ट्रीट में शुरुआत के एक साल बाद भी एलआईसी के शेयरों को लेकर विश्लेषकों का नजरियां मिला-जुला है, जिनमें से ज्यादातर का नजरिया सकारात्मक है। दिलचस्प बात यह है कि एमकैप के लिहाज से संपत्ति में भारी गिरावट के बावजूद एलआईसी की अब तक कोई ‘Sell’ रेटिंग नहीं है।

किसी ने बेचने की सलाह नहीं दी

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी को एनॉलिस्टों ने ‘Buy’ रेटिंग हासिल दी है, जिसमें 15 में से 12 विशेषज्ञों ने ‘Buy’ या ‘Strong Buy’ की रेटिंग दी है, जबकि तीन विश्लेषकों ने शेयर पर ‘Hold’ रेटिंग दी है। शेयर का औसत लक्ष्य मूल्य 807 रुपये है, जो मौजूदा कीमतों से 36 फीसद की  ग्रोथ का सुझाव देता है।
 कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि एलआईसी स्थिर वीएनबी विकास के लिए ट्रैक पर प्रतीत होता है। वैल्यूएशन पर्याप्त बफर प्रदान करते हैं, इसने ‘Buy’ रेटिंग और 1,000 रुपये का टारेगेट प्राइस रखा है। जबकि, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 917 रुपये के अपरिवर्तित टारगेट प्राइस के साथ एलआईसी पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखी है। 

जेएम फाइनेंशियल ने 940 रुपये का लक्ष्य दिया

जेएम फाइनेंशियल ने 940 रुपये के लक्ष्य के साथ स्टॉक पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल के टारगेट प्राइस मौजूदा स्तरों से बीमा दिग्गज में 55-70 फीसद की तेजी की संभावना दिख रही है। आज यानी गुरुवार को शेयर मामूली तेजी के साथ 599 रुपये के आसपास रहा। हालांकि, कुछ लोगों ने सरकारी बीमा कंपनी में सीमित तेजी की संभावना का हवाला देते हुए इस शेयर पर सतर्क रहने का सुझाव दिया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

error: Content is protected !!