District Dantewada

लर्निंग लाइसेंस हेतु 22 दिसम्बर को हुआ गीदम में शिविर का आयोजन….

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

दंतेवाड़ा, 22 दिसंबर । जिला कार्यालय परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत गीदम परिसर में 22 दिसम्बर 2023 को अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक किया गया। इस मौके पर 119 अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति बनाई गयी। इसके पूर्व आयोजित शिविरों में 812 अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति बनाये गये थे। ज्ञात हो कि परिवहन विभाग द्वारा शिक्षार्थी अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) शिविर आयोजित करके बनाये जा रहे है।

 इस संबंध में ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस/टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए, देय शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण पत्र के तहत आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा/शपथपत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति को अनिवार्य किया गया है।

error: Content is protected !!