Crime

C G : शादी में शामिल होने गए नाबालिग पर चाकू से हमला… खेत में खून से लथपथ मिला बेटा… अस्पताल में तोड़ा दम…

इम्पैक्ट डेस्क.

धौरपुर क्षेत्र के ग्राम बरडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए एक नाबालिक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजन को वह गांव के खेत में मिला। उस दौरान उसके साथ एक युवती भी थी। गंभीर स्थिति में उसे मिशन अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं मिला है। आज मौके पर पुलिस की विशेष टीम भी पहुंची थी।

मिली जानकारी के अनुसार, बरडीह धौरपुर निवासी मयंक बघेल पिता कृष्णा बघेल 16 वर्ष 29 मई की रात गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात को परिवार और गांव वाले आईपीएल फाइनल देख रहे थे। देर रात करीब 2 बजे उसके परिजनों को फोन से सूचना मिली कि मयंक को किसी ने चाकू मार दिया है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। एक खेत में मयंक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके साथ एक युवती भी थी। मयंक के चाचा कृष्णा पनिका सहित अन्य ग्रामीण उसे उठाकर गांव तक लाए। 

घायल मयंक को परिजन सबसे पहले धौरपुर अस्पताल ले गए। वहां से रेफर करने पर उसे मिशन अस्पताल लाकर सुबह 6 बजे दाखिल कराया गया। शाम 5 बजे उसकी मौत हो गई। घायल मयंक की मौत के बाद धौरपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए सरगुजा पुलिस की विशेष टीम का गठन भी एसपी ने किया है।

टार्च लेकर पहुंचा था हमलावर
घटना की जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम आज मौके पर पहुंची थी। पुलिस पूछताछ में किशोर के साथ खेत में मिली लड़की ने बताया कि हमलावर हाथ में टार्च लेकर पहुंचा था और उसके पास कुल्हाड़ी भी थी। हाथापाई में मयंक ने कुल्हाड़ी छीन लिया तो हमलावर ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। लड़की ने शोर मचाया तो हमलावर मयंक को खेत में गिरता देख भाग निकला। हमलावर को कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिस लड़की के साथ मयंक खेत में गया था वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बतौली क्षेत्र से आई थी। 

पुलिस सभी पहलुओं से करेगी जांच
सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का ही लग रहा है। इसके अलावे अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। इसकी संभावना ज्यादा है कि मयंक एवं लड़की को शादी समारोह स्थल से जाते हुए देखकर उनका पीछा किया गया था। फिलहाल हत्यारे का सुराग लगाने पुलिस जुटी हुई है।

error: Content is protected !!