Mobile

Jio लाएगा देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन… 28 अगस्त को दे सकता है दस्तक…

इम्पैक्ट डेस्क.

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो 28 अगस्त को अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी। रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी इस दौरान कुछ प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं जिसमें JioPhone 5G भी शामिल है। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। JioPhone 5G को लेकर कुछ लीक्स जरूर सामने आए हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।

JioPhone 5G की संभावित कीमत:
JioPhone 5G को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 8 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बीच हो सकती है। अगर ऐसा होता है कि यह भारत का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन हो सकता है। चलिए जानते हैं इसके सभी संभावित फीचर्स।

JioPhone 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
डिवाइस का मॉडल नंबर Jio LS1654QB5 है। इसे गीकबेंच वेबसाइट पर पहले ही देखा जा चुका है। लिस्टिंग से पता चला है कि नया JioPhone 4GB रैम के बेस वेरिएंट के साथ आ सकता है। अंबानी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि उनकी कंपनी ने क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि JioPhone 5G में स्नैपड्रैगन चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड 13 ओएस दिया जा सकता है। इसमें 6.5 इंच HD+ LCD 90Hz स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप किया जा सकता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Reliance ने अभी तक भारतीय मार्केट में 5G प्लान्स की घोषणा नहीं की है। एजीएम मीटिंग में 5जी प्लान्स को लेकर भी घोषणा की जा सकती है। इसके साथ Jio Air Fiber सर्विस को भी लॉन्च किया जा सकता है।

error: Content is protected !!