Big news

ठप हुआ Jio : मोबाइल से लेकर ब्रॉडबैंड तक सबकुछ डाउन, ट्विटर पर गुस्सा निकाल रहे यूजर्स…

इम्पैक्ट डेस्क.

Jio का नेटवर्क ठप हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio mobile और Jio Fiber सर्विसेस कथित तौर पर पूरे भारत में कई यूजर्स के लिए बंद हैं। कई जियो ग्राहकों ने ट्विटर पर कहा है कि वे जियो नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह कई जियो फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स ने बताया है कि वे घर पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

सुबह से डाउन चल रहा Jio Fiber
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, Jio मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विसेस को आज सुबह से ही आउटेज का सामना करना पड़ रहा है और अबतक 400 से अधिक रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जिसमें यूजर्स ने बताया कि वे जियो मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विसेस का उपयोग करने में असमर्थ हैं। DownDetector के अनुसार, सुबह 9.30 बजे से जियो के सर्वर में समस्या आ रही है। 11 बजे स्पाइक टॉप पर रहा। वहीं यूजर्स अब ट्विटर पर शिकायत कर रहे है और ट्विटर पर JioDown ट्रेंड कर रहा है।

एक अन्य आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट, ServicesDown.in रिपोर्ट कर रही है कि Jio यूजर्स को कनेक्टिविटी के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यह समस्या मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स में आम है।

यूजर्स ट्विटर पर निकाल रहे गुस्सा
एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो फाइबर कई बड़े शहरों में काम नहीं कर रहा है, जिसमें चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता सहित कई शहरों में इंटरनेट नहीं चल रहा है। यूजर्स अब ट्विटर पर शिकायत कक गुस्सा निकाल रहे हैं।

error: Content is protected !!