Mobile

Jio का बंपर ऑफर : अब 999 रुपये में मिलेगा Jio Bharat 4G फोन… इस दिन Amazon पर शुरू होगी Sale…

इम्पैक्ट डेस्क.

Reliance Jio अपने सस्ते प्रीपेड प्लान ही नहीं बल्कि अपने सस्त फोन के लिए भी पॉपुलर है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया फोन Jio Bharat 4G लॉन्च किया है। कंपनी के इस फीचर फोन की कीमत 1000 रुपये से भी कम है। फोन अभी तक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और रिलायंस जियो से जुड़े सिंगल-ब्रांड और थर्ड-पार्टी मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध था। अब, कंपनी ने Amazon India को अपने सबसे नए सेलिंग पार्टनर के रूप में जोड़ा है। यानी अब आप अमेजन से भी फोन की खरीदारी कर सकेंगे। अमेजन पर कब से शुरू हो रही है सेल, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

Jio Bharat 4G फोन अब Amazon पर भी मिलेगा
अमेजन इंडिया ने एक नया टीजर पेज पोस्ट किया है जिसमें ई-कॉमर्स ने Jio Bharat 4G को अपने लेटेस्ट अमेजन स्पेशल प्रोडक्ट कहा है। इससे पता चलता है कि नया किफायती 4G फीचर फोन जल्द ही उपलब्ध होगा। विशेष रूप से, Jio Bharat 4G की बिक्री 28 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी। बिक्री इस दिन दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Jio Bharat 4G फोन की कीमत 999 रुपये है। ऑनलाइन रिटेलर ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि खरीदारों के लिए कोई ऑफर होगा या नहीं। 

Jio Bharat 4G में क्या है खास
जियो भारत 4G एलटीई कनेक्टिविटी वाला एक किफायती फीचर फोन है। फोन में T9-स्टाइल कीपैड है। आपको आगे की तरफ “भारत” ब्रांडिंग और पीछे की तरफ “कार्बन” ब्रांडिंग दिखाई देगी। इससे पता चलता है कि कार्बन ने जियो के लिए इस फोन को बनाया है। फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 128GB तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP (VGA) का रियर कैमरा मिलेगा। जियो ने जियो भारत फोन को 1000mAh की बैटरी से लैस किया है।

Jio Bharat 4G का सबसे सस्ता प्लान 123 रुपये का
जियो भारत फोन का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर के पास 123 रुपये का रिचार्ज प्लान एक्टिवेट होना चाहिए। यह 28 दिनों का प्लान है जो अनलिमिटेड कॉल, 14GB 4G डेटा और सभी जियो ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है। इसे 1,234 रुपये देकर सालाना प्लान के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।

error: Content is protected !!