District DantewadaState News

दंतेवाड़ा में हर्षोल्लास मनाया गया जश्ने मिलादुन्नबी… मुल्क की तरक्की, अमन के लिए दुआओं में उठे सैकड़ों हाथ…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा. मिलादुन्नबी मोहम्मदी की गूंज दंतेवाड़ा में बड़े ही अदबो एहतराम से मनाई गयी। इस मौके पर दंतेवाड़ा में पूरे 10 दिनों से सभी मुस्लिम भाइयो ने अपने घरों में महफिले मोहम्मद सजाई, और घरों को रौशन किया। अंजुमन कमेटी के द्वारा जामे मस्जिद को एक खास अंदाज में सजाया गया। मस्जिद में नूरानी तकरीर व नाथ से सभी मुस्लिमों को इस्लाम की खूबियों से बावस्ता किया।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह फ़ज़र की नमाज़ के बाद मुवे मुबारक की ग़ुस्ले मुबारक के बाद आम लोगो के ज़ियारत के लिए निकाला गया। सुबह 9 बजे से मदीना जामा मस्जिद से पूरे दंतेवाड़ा शहर में हुजुरे पाक मोहम्मद स,आ,व, की जुलेसे मोहम्मदी अपने पूरे एहतराम से निकाली गई। जिसका सभी दीगर कोम के भाइयों ने भी स्वागत किया। फिर वापस मस्जिद में परचम कुशाई के बाद इमाम साहब ने मदीना जामा मस्जिद में पूरे मुसलमानों के हक में दुआएं की हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रहे और खास कर दंतेवाड़ा जिले में शांति और भाईचारा यूं ही बने रहे। इस मौके पर दंतेवाड़ा जमातखाना में आम लंगर रखा गया। इस पूरे जशने ईद मिलादुन्नबी को धूम धाम से मनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद ने अंजुमन दंतेवाड़ा का पूरा सहयोग किया।

error: Content is protected !!