National News

इसरो ने गगनयान सेवा मॉड्यूल प्रणोदन प्रणाली का परीक्षण किया…

Impact desk

भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने कहा है कि कि उसने शनिवार को तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में प्रणोदन परिसर (आईपीआरसी) के परीक्षण केन्द्र में 450 सेकंड के लिए गगनयान सेवा मॉड्यूल प्रणोदन प्रणाली के सिस्टम डिमॉन्स्ट्रेशन मॉडल (एसडीएम) का पहला ‘हॉट टेस्ट’ सफलतापूर्वक पूरा किया।

हॉट टेस्ट किसी प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के परीक्षण को कहते हैं।अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का मुख्यालय बेंगलुरु में है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सिस्टम के प्रदर्शन से परीक्षण का उद्देश्य पूरा हो गया है और परीक्षण से पहले इसरो ने जो भविष्यवाणी की थी, यह करीब-करीब वैसा ही रहा। इसके अलावा, विभिन्न मिशन परिस्थितियों के अनुरूप बनाने के लिये सिलसिलेवार परीक्षण की योजना बनाई गई है।

इसरो ने बताया कि सेवा मॉड्यूल (एसएम) गगनयान कक्षीय मॉड्यूल का एक हिस्सा है, जो क्रू मॉड्यूल के नीचे स्थित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!