cricket

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की, टॉप-10 में राशिद खान की एंट्री

नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। अफगानिस्तान के कप्तान और धाकड़ स्पिनर राशिद खान को चार स्थान का फायदा हुआ है। वह गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 645 रेटिंग अंक हैं। राशिद ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल आठ विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वह चोट के कारण चार महीने तक मैदान से दूर थे और कमबैक सीरीज में चौंका दिया। उनकी पिछले साल नंबर में पीठ की सर्जरी हुई थी।

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। 25 वर्षीय राशिद ने पहले टी20 में तीन और दूसरे मैच में चार जबकि आखिरी मुकाबले में एक विकेट झटका। वह 2018 की शुरुआत में पहली बार नंबर वन टी20 गेंदबाज बने थे और हाल के समय तक लगातार शीर्ष स्थान के आसपास रहे। राशिद को मैदान से दूर होने चलते नुकसान झेलना पड़ा और टॉप-10 से बाहर हो गए। फिलहाल, इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (726) शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (687), वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (664) और भारत के अक्षर पटेल (660) का नंबर हैं।

राशिद के हमवतन नवीन-उल-हक दो स्थान ऊपर 55वें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आयरलैंड सीरीज के दौरान तीन विकेट निकाले। आयरलैंड के जोश लिटिल (सात स्थान ऊपर 39वें), मार्क अडायर (दो स्थान ऊपर 56वें) और बैरी मैक्कार्थी (15 स्थान ऊपर 77वें स्थान पर) ने भी बॉलिंग रैंकिंग में सुधार किया है। वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकार है। वह 861 अंकों के साथ नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं। सूर्या ने चोट की वजह से दिसंबर 2023 से कोई मैच नहीं खेला है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं। उनके 240 अंक हैं।

 

error: Content is protected !!