Madhya Pradesh

भोपाल नगर निगम का नवाचार, शौचालय का उपयोग पर मिलेगी फ्री चाय

भोपाल
 महापौर मालती राय ने गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय के नीचे स्थित आइएसबीटी परिसर में अत्याधुनिक स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण किया। खास बात यह है कि इस शौचालय का उपयोग करने वाले को चाय या पानी की बोतल निश्शुल्क मिलेगी। यह पूरी तरह स्वाचालित होगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस आधुनिक शौचालय में वाईफाई, एसी, गर्म व ठंडे पानी की सुविधा और स्नान के लिए शाॅवर लगाए गए हैं। इसके साथ ही यहां खानपान की व्यवस्थाएं भी रहेंगी। हालांकि शौचालय के लिए 10 रुपये और स्नानघर के लिए 30 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इसके बदले उपभोक्ता यहां से एक चाय या 10 रुपये वाली पानी की बोतल ले सकेंगे। यदि कोई चाय या पानी की बोतल खरीदता है, तो वह शौचालय का निश्शुल्क इस्तेमाल कर सकेगा।

पीपीपी मोड पर होगा संचालन

स्मार्ट टायलेट और खानपान ग्रह का संचालन पीपीपी मोड पर किया जा रहा है। इसके बनाने का खर्च संचालन करने वाली संस्था ने वहन किया है। वहीं मेंटेनेंस भी उसी को देना होगा। साथ ही नगर निगम को इससे एक निश्चित किराया मिलेगा। यदि शाैचालय के बाद कोई चाय नहीं पीता तो उसे पाइंट दिए जाएंगे। जिसे मोबाइल में दिखाकर लोग दूसरे आउटलेट में भी चाय पी सकेंगे।

error: Content is protected !!