viral news

भारत का पहला गोल्ड एटीएम : निकलेंगे सोने के सिक्के… सुरक्षा का भी रखा गया पूरा ध्यान…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारत में एक ऐसा गोल्ड एटीएम लॉन्च हुआ जिससे पैसों की जगह सोने के सिक्के निकलेंगे. Goldsikka Pvt Ltd ने हैदराबाद की स्टार्टअप टेक्नोलॉजी कंपनी OpenCube Technologies Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिप की है. पार्टनरशिप के बाद दोनों ने देश का पहला गोल्ड ATM लॉन्च किया है. जानिए क्या खास है इस एटीएम में…

नॉर्मली एटीएम का इस्तेमाल कैश निकालने के लिए होता है. लोग खटाक से कार्ड लगाते हैं, इंस्ट्रक्शन फॉलो कर पिन डालते हैं और कैश निकलकर आ जाता है. अब अगर हम आपसे कहें कि ATM से सोना निकाला जा सकता है. इसे पढ़कर शायद आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह बात सच है. दरअसल, हैदराबाद में देश का पहला गोल्ड एटीएम खुला है, इससे गोल्ड निकाला जा सकता है. आइए इस एटीएम के बारे में डिटेल में जानते हैं.

पैसों की जगह निकलेंगे सोने के सिक्के

हैदराबाद की स्टार्टअप टेक्नोलॉजी कंपनी OpenCube Technologies Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिप की है. पार्टनरशिप के बाद दोनों ने देश का पहला गोल्ड ATM लॉन्च किया है. इस एटीएम में पांच किलो तक गोल्ड को स्टोर किया जा सकता है. कस्टमर्स इस एटीएम से गोल्ड के सिक्कों को निकाल सकते हैं. कंपनी के सीईओ सी तरुज ने बताया कि गोल्ड एटीएम में 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के स्टोर किए गए हैं. इस एटीएम के जरिए कस्टमर्स डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से गोल्ड कॉइन निकाल सकते हैं. तरुज ने आगे कहा कि मशीन में स्टोर सोने के सिक्के 24-कैरेट के हैं और ये 100 प्रतिशत रियल हैं.

सुरक्षा का भी रखा गया पूरा ध्यान

कंपनी के मुताबिक, गोल्ड एटीएम में सेफ्टी के लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है. इसमें साउंड अलार्म सिस्टम के साथ बिल्ट-इन कैमरा लगाया गया है. इसके अलावा एटीएम के आसपास तीन CCTV कैमरे भी लगे हैं. वहीं, सिक्योरिटी को और पुख्ता करने के लिए लोकल पुलिस की मदद भी ली जा रही है. कंपनी से सवाल किया गया की अगर राशि डेबिट होने पर सोना नहीं निकला तो क्या होगा? इस पर कंपनी ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा. अगर ऐसा होता भी है तो पैसा 24 घंटे के अंदर अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा.

इन जगहों पर लगाए जाएंगे गोल्ड एटीएम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डसिक्का कंपनी इस समय हैदराबाद के हवाई अड्डे पर तीन गोल्ड एटीएम लगाने की योजना बनाई है. खबर है कि अगले दो साल में पूरे भारत में 2000 से ज्यादा सोना निकालने वाले एटीएम लगा दिए जाएंगे. यह भी स्पष्ट कर दें कि कंपनी की तरफ से देश के अन्य शहरों में गोल्ड एटीएम लगाने से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

error: Content is protected !!