cricket

Indian team को 9 दिन का ब्रेक… आज होगा बड़ा ऐलान, अनफिट जडेजा-शमी-गिल पर नजरें

राजकोट

भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके दो मुकाबले हो गए हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत दर्ज की.

यह दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसमें सोमवार (5 फरवरी) को ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. ऐसे में टीम को करीब 9 दिनों का ब्रेक मिला है. मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक बड़ा फैसला लेना है.

आज हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. ऐसे में आज (6 फरवरी) को ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है. इसमें चोटिल खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और केएल राहुल पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

कोहली और राहुल की हो सकती है वापसी

मगर आखिरी तीन मुकाबलें के लिए विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल की टीम में वापसी जरूर हो सकती है. कोहली ने पहले दो मैचों से ब्रेक लिया था. जबकि राहुल चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेले थे. राहुल को भी पहले टेस्ट के बाद दाईं जांघ में दर्द की शिकायत थी.

मगर उनकी इस चोट को लेकर ज्यादा टेंशन की बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने 2023 में थाई की सर्जरी कराई थी और उसी में दर्द उठा है. यही वजह है कि राहुल जल्द ही ठीक हो जाएंगे और 15 फरवरी से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

शुभमन गिल और जडेजा की चोट पर अपडेट

दूसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल को इसी मैच में दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगी थी. फिर गिल ने इंजेक्शन लगवाकर दूसरी पारी में बैटिंग की थी. साथ ही दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए भी नहीं आए थे. उनकी जगह सरफराज खान ने फील्डिंग की थी.

मगर मैच के बाद गिल ने कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. ऐसे में उनके अगले टेस्ट में खेलने की उम्मीद है. गिल ने दूसरी पारी में 104 रनों की पारी खेली थी. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. जडेजा को हैदराबाद टेस्ट मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी. इसके कारण ही वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य तौर पर हैमस्ट्रिंग की समस्या को ठीक होने में कम से कम 4 से 8 हफ्ते का समय लगता है. मगर जडेजा के मामले में वह और लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जडेजा का 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करना नामुमकिन सा है.

शमी का सीरीज में खेल पाना बेहद मुश्किल

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टखने की चोट से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी अब तक फिट नहीं हो सके हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी इन दिनों लंदन में है और उनकी सर्जरी को लेकर भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

ऐसे में माना जा रहा है कि शमी को अभी ठीक होने में काफी समय लग सकता है. यही वजह है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर ही रह सकते हैं. अब शमी IPL 2024 सीजन में ही गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए ये था भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

error: Content is protected !!