Big newsDistrict Bastar (Jagdalpur)

शिवालयों में जलाभिषेक कर हुआ अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज : डीए और एचआरए की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया सँयुक्त प्रदर्शन… जिले के सभी सातों विकासखंडों में किया गया प्रदर्शन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बास्तानार ब्लॉक

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अधिकारी एवं कर्मचारियों को केंद्र सरकार के द्वारा देय मंहगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग लंबित है। इसकी मांग को लेकर बस्तर जिले के सभी सातों विकासखंडों के शिवालयों में जलाभिषेक कर अनिश्चितकालीन आंदोलन का श्रीगणेश किया गया।

विकासखंड बकावंड

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के स्थान पर राज्य के कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों को केवल 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। साथ ही पेंशनरों को केवल 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार व अन्य राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व पेंशनरों को 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।

तोकापाल

राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत कम महगाई भत्ता देय है तथा गृह भाड़ा भत्ता को अब तक 7 वें वेतनमान के अनुरुप पुनरीक्षित नही किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनरों को प्रति माह 4 हजार से 14 हजार तक आर्थिक नुकसान हो रहा है।

दरभा ब्लॉक

इस मांग को लेकर बस्तर जिले के सभी सातों विकासखंडों में सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिर में शिवजी को जलाभिषेक कर हड़ताल शुरू किया गया। दरभा ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष बुधराम कश्यप के नेतृत्व में नेगानार के शिवमंदिर में जलाभिषेक किया गया। तोकापाल ब्लाक में ब्लाकध्यक्ष भुवनेश्वर नाग के नेतृत्व में तोकापाल के शिवमंदिर में शिवलिंग का अभिषेक किया गया। बास्तानार ब्लाक में ब्लाकध्यक्ष हेमन्त मंडावी के नेतृत्व में कोडेनार के शिवालय में जलाभिषेक किया गया।

लोहंडीगुड़ा ब्लॉक

इसी प्रकार लोहंडीगुड़ा ब्लाक में ब्लाकध्यक्ष अमित अवस्थी के नेतृत्व में लोहंडीगुड़ा शिवमंदिर में जलाभिषेक किया गया। बस्तर ब्लाक में ब्लाकध्यक्ष रुद्रनारायण भारद्वाज के नेतृत्व में कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने बस्तर के पुरातात्विक शिवमंदिर में जलाभिषेक किया। बकावंड ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष शत्रुघन कश्यप के नेतृत्व में बकावंड के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इसी प्रकार जगदलपुर ब्लाक में ब्लाक ब्लाकध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में सीताराम शिवालय में जलाभिषेक किया गया।

विकासखंड बस्तर

इस दौरान जगदलपुर में मिथिला समाज द्वारा आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा में कांवरियों का प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन सचिव शिवसिंह चंदेल व जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता , महिला प्रमुख भूमिका निषाद, कोषाध्यक्ष अमित पाल के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और शिवजी से राज्य सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की गई। इसके पश्चात सभी ब्लाक मुख्यालयों में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला एवं ब्लाक पदाधिकारीगण तथा शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!