National News

अगर सबकुछ ठीक रहा तो बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आगामी पांच फरवरी से शुरू हो सकता है, आम चुनाव से पहले आम लोगों के लिए होगी बड़ी घोषणाएं

कोलकाता
अगर सबकुछ ठीक रहा तो बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आगामी पांच फरवरी से शुरू हो सकता है। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण केंद्रीय बजट में आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है। राज्य प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, इसीलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार उस बजट को ध्यान में रखकर कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं। फिलहाल यह तय है कि विधानसभा का बजट सत्र 5-17 फरवरी तक को होगा।

स्पीकर ने शुरू की तैयारियां
हालांकि, बजट वास्तव में कब पेश किया जाएगा, इसकी विशेष जानकारी विधानसभा सचिवालय को नहीं दी गई है। केवल बजट सत्र की शुरुआत और समाप्ति के दिन ही बताए गए हैं। विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने यह मानकर तैयारी शुरू कर दी है कि सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा।

राज्यपाल के भाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत
हर साल बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। इस बार अपवाद नहीं होगा, प्रशासन सूत्रों के मुताबिक नवान्न राजभवन से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, जब यह खबर आती है कि पांच तारीख से बजट सत्र शुरू हो रहा है, तो उस दिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस विधानसभा आकर बजट भाषण देंगे, ऐसा विधानसभा सचिवालय को लगता है। राज्य सरकार के हजारों विरोधों के बावजूद राज्यपाल को विधानसभा में सरकार द्वारा तैयार भाषण ही देना पड़ता है।

अंतरिम बजट पेश करने को लेकर नहीं हुई घोषणा
इसके कुछ दिनों बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेंगे। इसके बाद तय दिन पर राज्य का बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा या नहीं? क्योंकि यह लोकसभा चुनाव का साल है। जब लोकसभा चुनाव होता है, तो केंद्र सरकार एक बजट पेश करती है बाद में, जब चुनाव खत्म हो जाते हैं, तो नई सरकार फिर से पूर्ण बजट पेश करती है।
 
चुनाव के बाद सीएम ममता पेश करेंगी बजट
राज्य के बजट के संबंध में निर्णय संबंधित राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है। वे भी केंद्र सरकार की तर्ज पर लोकसभा चुनाव वाले साल में दो बजट पेश कर सकते हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान फरवरी में बंगाल विधानसभा में तीन दिवसीय अंतरिम बजट सत्र आयोजित किया गया था। लोकसभा चुनाव के बाद ममता सरकार ने दोबारा पूर्ण बजट पेश किया था। इसलिए राज्य प्रशासन का एक हिस्सा यह मानकर चल रहा है कि राज्य सरकार फरवरी के बजट सत्र में अंतरिम बजट पेश करेगी। चुनाव खत्म होते ही पूर्ण बजट दोबारा पेश किया जाएगा। वित्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य बजट पेश करेंगी।

error: Content is protected !!