State News

भूजल स्तर बढ़ाने गांव-गांव में ‘हमर पानी’ अभियान,,, सामुदायिक भागीदारी से तालाब, कुएं, रिचार्ज स्ट्रक्चर की शुरू हुई साफ-सफाई

न्यूज़ इम्पैक्ट जांजगीर-चांपा 14 जून 2023

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में भूजल की समस्या को कम करने, जल संरक्षण एवं संचय करने के लिए ‘हमर पानी’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गांव-गांव में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों की सामुदायिक भागीदारी से तालाब, कुएं, रिचार्ज स्ट्रक्चर की साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण भी होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, परियोजना सहायक जलग्रहण, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, एनआरएलएम, जिला समन्वयक एनएसएस, राजीव युवा क्लब प्रमुख, तकनीकी सहायक मनरेगा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमर पानी अभियान के तहत जिले में 8 जून से 15 जून तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से तालाब, कुएं, पुराने रिचार्ज स्ट्रक्चर की सफाई कार्य किया जाएगा। 11 जून से 21 जून तक हर घर रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कार्य होगा। जिसमें ग्राम पंचायत, एसएचजी, राजीव युवा क्लब, एनएसएस आदि की सहभागिता से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गांवों में रिचार्ज पिट का निर्माण भी हो रहा है, ताकि पानी व्यर्थ न बहे।

हर घर जल रिचार्ज हमर पानी अभियान के नोडल अधिकारी नीरनिधि नंदेहा ने बताया कि हर घर जल रिचार्ज के तहत घर के परिसर में ऐसे स्थान का चिन्हांकन किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण परिवार का पानी एक जगह पर एकत्रित होता है, इस स्थान पर छोटे कंटूर ट्रेंच, रिचार्ज पिट, मैजिक पिट्स, स्मॉल बंडस को तैयार किये जा रहे हैं। इन स्थानों पर सब्जी, फलदार पौधे आदि भी रोपे जाएंगे। भूजल के संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका होती है, इसलिए रिचार्ज पिट के साथ हर घर वृक्ष लगाए जाएंगे।

गांव गांव में चला सफाई अभियान हमर पानी अभियान सभी की सहभागिता से सफल बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर एसएचजी, जल बाहिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीव मितान क्लब आदिी की टीम कार्य कर रही है। इस कार्य में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, सचिव एवं सरपंच भी सहयोग कर रहे हैं। अकलतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पकरिया-ल, कटनई, खोंड, साजापाली, अमरताल में तालाब सफाई की साफ-सफाई जनभागीदारी के माध्यम से की गई। इसके अलावा कापन, हरदी एवं अमोरा में नाला की सफाई का अभियान चलाया गया। वहीं बलौदा विकासखण्ड के चारपारा, नवापारा, नवागांव में तालाब की सफाई की गई। नवापारा ब में हेंडपंप, तालाब की सफाई, मनोहर के मकान में रिचार्ज पिट, दहकोनी में तालाब सफाई, बेलटुकरी, नवागांव में रिचार्ज पिट बनाया गया। बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत भदरा, कड़ारी, बघौदा में पुराने रिचार्ज स्ट्रक्चर की साफ-सफाई हुई। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भादा, पेंड्री, अवरीद, कर्रा, धुरकोट में तालाब साफ-सफाई का कार्य जनभागीदारी के माध्यम से किया गया। वहीं पामगढ़ जनपद पंचायत के धरदेई, केसला, भैसों में सोकपिट की सफाई की गई।

error: Content is protected !!