National News

पत्नी को कैसे ले जाऊं अस्पताल… एक फौजी ने बयां किया अपना दर्द, प्रशासन से की ये अपील…

इंपेक्ट डेस्क.

मध्य प्रदेश के छतरपुर का एक फौजी छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचा। उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी, लेकिन बारिश के चलते सड़कों की हालत ऐसी हो गई थी कि घर तक कोई वाहन नहीं पहुंच सकता। ऐसे में लाचार फौजी ने वीडियो बनाकर प्रशासन से अपील की है। अपने वीडियो में उसने प्रशासन से कहा है कि उसके गांव की सड़क जल्द से जल्द बनाई जाए। 

कश्मीर में है पोस्टिंग
मामला छतरपुर जिले के लवकुश नगर ब्लॉक के सिद्धपुर गांव का है। यहां के रहने वाले भगवान दास अनुरागी इंडियन आर्मी में एक सोल्जर हैं। उनकी पोस्टिंग कश्मीर में है। फिलहाल वह अपनी छुट्टी बिताने अपने गांव आए हुए हैं। इसी दौरान बेमौसम बरसात ने पूरे गांव की गलियों को कीचड़ से सराबोर कर दिया। उनके गांव से लेकर ग्राम पंचायत पुरवा बमोरी तक 3 किलोमीटर कोई सड़क न होने के चलते हुई दुर्दशा का हाल फौजी ने वीडियो में बयां किया है।

पत्नी को नहीं ले जा पा रहा है अस्पताल
फौजी भगवान दास ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को डिलीवरी होनी है। लेकिन लेबर पेन होने के बावजूद खराब रास्ते के चलते कोई वाहन घर तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। इसके चलते वह अपनी पत्नी को उचित इलाज नहीं दिला पा रहा है। फौजी ने अपने वीडियो में बताया कि जब गांव का कोई शख्स बीमार हो जाता है तो बारिश में उसे लवकुशनगर तक ले जाना नामुमकिन हो जाता है। फौजी यहीं नहीं रुका उसका यह भी कहना है कि जब वह अपने ड्यूटी पर होता है, देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सिपाही अपने-अपने गांव के विकास के बारे में बताते हैं। इस दौरान फौजी अपने गांव की बदहाली की वजह से नि:शब्द हो जाते हैं। 

error: Content is protected !!