viral news

कैसे बिना इंजन दौड़ पड़ी ट्रेन… मच गया हड़कंप, टला बड़ा हादसा… देंखे video…

इम्पैक्ट डेस्क.

झारखंड के साहेबगंज में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां बरहड़वा रैक लोडिंग प्वॉइंट पर बिना इंजन के पटरी पर पांच डिब्बे अचानक चल पड़ने से बड़ा हादसा होने से बच गया। इससे बरहड़वा-राजमहल रोड पर फाटक के आसपास रहने वाले लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

पुराना आरपीएफ बैरक के पास से रेलगाड़ी के पांच डिब्बे बिना इंजन के आते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने में एक प्वॉइंट्स मैन विजय कुमार शर्मा की नजर पड़ गई और उन्होंने जान की बाजी लगाकर डिब्बों में गुटका लगाकर रोका। डिब्बे तब तक करीब 200 से 300 मीटर तक का सफर बिना इंजन के ही तय कर चुके थे। 

लाइव हिंदुस्तान में पोस्ट हुई यह वायरल वीडियो.

जानकारी के मुताबिक, बरहरवा-राजमहल मुख्य पथ पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन फाटक पार करते हैं। अगर अंधेरा होता तो जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। रेलवे स्टेशन से हल साइड तक हाईटेंशन तार लगा है। ऐसे में अगर डिब्बे बेपटरी होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

इतना ही नहीं अगर प्वॉइंट्स मैन विजय कुमार शर्मा ने अपनी हिम्मत नहीं दिखाई होती तो पांच डिब्बे बरहड़वा रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म होते हुए गुजर सकते थे। बरहड़वा स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार भगत ने बताया कि ढलान की वजह से स्वत: ट्रेन के पांच डिब्बे बिना इंजन के पटरी पर चल पड़े। किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है। 

error: Content is protected !!