State News

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह…

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में चुनावी की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे, प्रथम चरण पर 07 नवंबर को मतदान होना हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री रमन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 16 अक्टूबर को राजनांदगांव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसमें शामिल होने केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को दोपहर 11 .45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से वो 11. 50 बजे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। 12 .22 बजे वो राजनांदगांव पहुंचेंगे और राजनांदगांव में शाह रमन के नामांकन रैली और सभा में शामिल होंगे।


वहीं अगले दिन 17 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की चर्चा है। योगी बस्तर में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि चुनाव का समय है हमारे राष्ट्रीय नेताओं का आना-जाना जारी रहेगा।

error: Content is protected !!