Breaking NewsState News

लखीमपुर में भारी तनाव, जिले की सभी सीमाएं सील, धारा-144 लागू

Getting your Trinity Audio player ready...
heavy tension in lakhimpur all boundaries of the district seale section-144 implemented in lakhimpur

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क। UPDATES

खीरी में हुई हिंसा में किसानों समेत आठ की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ तिकुनिया पुलिस थाने में हत्या साजिश रचने और बलवे के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। इस मामले में खीरी तिकुनिया जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया गया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस टीमों ने सीतापुर के पास से हिरासत में ले लिया।

प्रियंका गांधी की पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई उन्होंने कहा कि वह कोई अपराध करने नहीं जा रही हैं उन्हें तिकुनिया जाने से क्यों रोका जा रहा है। पीड़ित परिवारों से मिलने और उनका दर्द साझा करने के लिए जा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया। सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान को मेरठ में ही रोक दिया गया। उनको बाहर नजरबंद किया जा रहा है। रविवार शाम को हुई खीरी में हिंसा और आठ लोगों की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है। तिकुनिया जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। तिकुनिया से करीब 15 किलोमीटर पहले भीरा में किसानों ने भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर कार लेकर पहुंच गए हैं।

तिकुनिया जाने वाले सभी नेताओं को रोक दिया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत के साथ आईजी डीएम एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दूसरे दौर की वार्ता शुरू हो गई है। किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने, मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी। इसको लेकर अधिकारियों की वार्ता चल रही है।

मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष पर हत्या का केस; टिकैत बोले- मंत्री की बर्खास्तगी तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं… मृतकों की संख्या 9 पहुंची एक पत्रकार की भी गई जान…
UP सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट को लिखी चिट्ठी- बघेल और रंधावा के विमान को नहीं दें लैंडिंग की इजाजत…
मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष पर हत्या का केस; टिकैत बोले- मंत्री की बर्खास्तगी तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं… मृतकों की संख्या 9 पहुंची एक पत्रकार की भी गई जान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!