National News

पालतू कुत्तों के लिए भी 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा… इलाज के खर्च से निपटने को बड़ी पहल…

इंपैक्ट डेस्क.

अब लोग अपने पालतू कुत्तों के लिए भी 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा (Mediclaim Policy for pet dogs) लेने लगे हैं। इसके चलते निजी बीमा कंपनियों ने नए प्लान निकाले हैं। पिछले दो सालों में कुत्तों का बीमा लेने वालों की संख्या बढ़ी है। मालूम हो कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही बीमा कंपनियों द्वारा 100 से अधिक कुत्तों की हेल्थ पॉलिसी दी जा चुकी है।

जर्मन शैफर्ड नस्ल का कराया लाखों का बीमा : जिले की एक निजी यूनिवर्सिटी में प्रवक्ता ने करीब दो माह पहले चालीस हजार रुपये में जर्मन शैफर्ड नस्ल का बेबी डॉग लिया था। उन्होंने उसका एक इंश्योरेंस कंपनी से दस लाख रुपये का बीमा कराया है।

काफी महंगा है इलाज : नोएडा के सेक्टर-27 में रहने वाले कारोबारी अमित गुप्ता बीगल नस्ल का बेबी डॉग लाए थे। करीब दो माह पहले उसकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने इलाज कराया तो उस पर करीब 38 हजार रुपये खर्च हो गए। इसके बाद उन्होंने भी उसका दस लाख रुपये का बीमा करा दिया। इसी तरह, सेक्टर-63 में रहने वाले आईटी इंजीनियर निखिल ने शैनबनार्ड नस्ल का बेबी डॉग लिया और उसके दो महीने का होते ही उन्होंने इसका बीमा करा दिया है।

देखभाल करने वालों को दैनिक भत्ता दे रही कंपनी : एक निजी बीमा कंपनी ने कुत्तों के लिए इमरजेंसी पेट माइंडिंग कवर देने की घोषणा की है। इस कवर के तहत घर के सदस्यों के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पालतू जानवरों की देखभाल करने वाले को शामिल किया गया है। ऐसे लोगों को दैनिक भत्ता दिया जाएगा। इस पॉलिसी का शुरुआती प्रीमियम 323 रुपये प्रति महीने है। इसमें बीमारी, सर्जरी और अस्पताल में भर्ती के अलावा पालतू कुत्ते की मौत के बाद के खर्च कवर हैं। यह पॉलिसी छह माह से चार साल तक के कुत्तों के लिए है।

डॉग पार्क बन रहा

नोएडा प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-137 में सबसे बड़े डॉग पार्क का निर्माण किया जा रहा है। 3.5 एकड़ में यह डॉग पार्क शीघ्र तैयार होगा। यहां कुत्तों को घुमाने, प्रशिक्षण दिलाने और खेलने की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। निर्माण पूरा होने के बाद एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्क में छोटे-बड़े कुत्तों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।

नया प्रचलन

एक निजी बीमा कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि पांच लाख से दस लाख रुपये तक के प्लान लिए जा रहे हैं। कुत्ते के बीमार होने पर उसके अस्पताल में भर्ती होने का खर्चा व उसकी ओपीडी का खर्चा बीमा कंपनी देती है।

कुत्तों के लिए रेस्टोरेंट

नोएडा के सेक्टर-104 में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जिसे खासतौर पर कुत्तों के लिए डिजाइन किया गया है। यहां इंसानों के साथ कुत्ते भी अलग-अलग तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। मेन्यू में जहां लोगों के लिए खाने की काफी डिश हैं, वहीं डॉग्स के लिए 15 अलग-अलग तरह के पकवान हैं। साथ की पांच तरह की ड्रिंक्स भी उनके लिए उपलब्ध हैं। तीन दोस्तों ने इसी शुरुआत की थी।

error: Content is protected !!