cricket

सेलेक्टर होने पर शिवम को टी20 विश्वकप के लिये जरुर लेता: इरफान

सेलेक्टर होने पर शिवम को टी20 विश्वकप के लिये जरुर लेता: इरफान

मेरी प्रेरणा इरफान पठान हैं, बोले एम सिद्धार्थ-

कोहली का विकेट लेने का कोच लैंगर से किया था वादा

मुबंई,
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और टीवी कमेंटेटर इरफान पठान ने उभरते सितारे शिवम दुबे की वकालत करते हुये कहा कि अगर वह चयनकर्ता की भूमिका में होते तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिये न सिर्फ भारतीय टीम में उसका चयन करते बल्कि उनके प्रदर्शन पर भी पैनी निगाह बना कर रखते।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर इरफान ने कहा “ मैं निश्चित रूप से टी20 विश्वकप के लिये उसका चयन करूंगा। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उस पर कड़ी नजर रखता। मैं वास्तव में उसे टी20 विश्व कप टीम में लूंगा क्योंकि उनमें स्पिन खेलने की अद्धुत क्षमता है। सही मायनो में कहा जाये तो वह स्पिनरों की धज्जियां उड़ा रहा है। उसे क्रीज पर जाकर स्पिनरों के खिलाफ सेट होने की कोशिश करने की जरूरत नहीं है।”
उन्होने कहा “ हमने इसे इस आईपीएल और पिछले सीज़न में भी देखा है, हमने उन्हें गुणवत्ता वाले कलाई के स्पिनरों के खिलाफ, फिंगर स्पिनरों के खिलाफ देखा है। और जब आपके पास ऐसा बल्लेबाज है तो आप उसका फायदा क्यों नहीं उठाना चाहते। ध्यान रखें, वह तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ भी ख़राब बल्लेबाज़ नहीं है। लोग भूल जाते हैं कि वह मुंबई से आते हैं. जहां आपको काफी उछाल देखने को मिलेगा।”
उन्होने कहा कि भारतीय टीम में कौन से बल्लेबाज हैं जो वास्तव में मिडिल ओवरों में खेल सकते हैं, जो खेल खत्म कर सकते हैं, जो वास्तव में स्पिनरों को खत्म कर सकते हैं। हमारे पास हार्दिक पांडया और रिंकू सिंह के अलावा ऋषभ पांडे हैं, अगर वह खेलने के लिए फिट है। लेकिन ऋषभ, को ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हैं, जब तक कि वह स्विच हिट का उपयोग नहीं करता है, हमने उसके खेलने में कुछ प्रतिबंध देखा है। तो, वहां और कौन है। निश्चित रुप से शिवम दुबे, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य व्यक्ति ऐसा है जो हिट करने और वास्तव में स्पिनरों को खत्म करने और मारने की बात करता है।”

 

मेरी प्रेरणा इरफान पठान हैं, बोले एम सिद्धार्थ-

कोहली का विकेट लेने का कोच लैंगर से किया था वादा

लखनऊ,
मैच से पहले कोच जस्टिन लैंगर ने पूछा था विराट का विकेट लोगे तो बोला था हां। फिर मैच के दौरान कोहली का विकेट भी ले लिया। यह कहना था कि लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर एम सिद्धार्थ का। शुक्रवार को गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन पर कोई दबाव नहीं था।

बस टीम के प्लानिंग के अनुसार खेल रहा था और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश रही। उन्होंने कहा कि आईपीएल में पहला विकेट विराट कोहली का मिलेगा, इस बारे में भी कभी नहीं सोचा था। विराट कोहली का पहला विकेट मिलने पर उन्होंने कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

विराट के लिए किसी खास प्लानिंग किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं कुछ भी नहीं था। जिस बाल पर कोहली आउट हुए वह एक अच्छी बाल थी या फिर उनका प्रदर्शन खराब था, इस सवाल का गेंदबाज एम सिद्धार्थ ने कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है।
प्रेरणा हैं इरफान पठान

एम सिद्धार्थ ने कहा कि मेरी प्रेरणा इरफान पठान हैं। उनकी तरह ही फॉस्ट बॉलिंग करना चाहता था लेकिन बाद में मुझे स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट का सफर शुरू हुआ था। मेरे पिता क्रिकेट खेलते थे। पिता इंडोनेशिया में काम करते थे, इसलिए वहां आठ साल रहा। क्रिकेट खेलने के लिए वापस भारत आए। मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसमें अंडर – 12, 14 क्रिकेट सहित अन्य मैच खेले। इसके बाद सबकुछ अच्छा होने पर इसी पर काम करना शुरू कर दिया।

जीत के हीरो रहे सिद्धार्थ

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की थी। इस जीत के हीरो सिद्धार्थ थे। उन्होंने खिताबी जंग में 4 विकेट लिए, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इस दौरान तमिलनाडु के लिए 12 विकेट चटकाए थे और टीम फाइनल तक पहुंची थी। सिद्धार्थ को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद एलएसजी ने इस खिलाड़ी पर दांव खेला था।

 

 

error: Content is protected !!