Big news

सीमेंट कंपनियों के माल भाड़े में बढ़ोतरी पर सरकार की मुहर… 25 प्रतिशत बढ़ेगा माल भाड़ा… हड़ताल ख़त्म पर निर्माण की लागत पर पड़ेगा असर…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़.

रायपुर। ट्रांसपोर्ट संगठनों, सीमेंट परिवहन कार्य से जुड़े परिवहनकर्ताओं की हड़ताल समाप्त हो गई है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जानकारी देते बताया है कि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा दोनो पक्षों की सहमति लेते हुए फरवरी 2021 मे बढ़े 12% माल भाड़े मे 13% जोड़कर अभी 15 अक्टूबर 2021 तक कुल 25% माल भाड़ा बढाने आदेश दिया है। बेस भाड़ा फरवरी 2021 को मानकर सीमेंट इंडस्ट्रीज़ मे परिवहन होने वाले सभी जिन्सो (फलाई ऐश बल्कर , किल्कंर, कोयला , जिप्सम आदि) पर लागू होगा इसमे जिन कम्पनियों ने मार्च 2021 के बाद बस्तर, कोरापुट क्षेत्र मे 3 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाया था 12 और 3 कुल 15 प्रतिशत कम करके बस्तर, कोरापुट क्षेत्र मे 10 प्रतिशत माल भाड़ा बढाया जाएगा। जिन सीमेंट कंपनियों द्वारा कई स्टेशन मे भाड़ा कम किया गया था उनको फरवरी 2021 का बेस भाड़ा पकड़कर कुल अभी 15 अक्टूबर तक 25 प्रतिशत भाड़ा बढाना होगा।
जो कंपनियों में फरवरी 2021 के पहले बीडिंग सिस्टम से चल रही थी जिनका कोई बेस भाड़ा नही था वह अपने क़रीब वाली कंपनी का भाड़ा लिस्ट को बेस मानते हुऐ वृध्दि करेंगी।


स्थानीय परिवहनकर्ता ट्रांसपोर्टर को प्राथमिकताएं दी जाने संबंधी कुछ बातों पर जिन पर सहमति नही हुई उन्हे 15 नवंबर की बैठक जो परिवहन आयुक्त कार्योलय में रखी गयी है उसमे सुना जाएगा।

यूनियन ने कहा कि परिवहन मंत्री के आदेशानुसार व सहमति पर जो सीमेंट कंपनी लिखित मे सहमति व नयी परिवहन दरो को अपडेट स्वीकार करते हैं ट्रांसपोर्ट संगठन उसके काम चालू करेंगे।

भविष्य मे किसी प्रकार की समस्या सामने आने पर प्रतिनिधिमण्डल परिवहन आयुक्त कार्योलय में बैठक कर निराकरण किया जाएगा। परिवहन संगठनो की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है। संगठन के मुताबिक़ इस महासंकट के समय जब डीजल-पेट्रोल की क़ीमत आसमान छू रही हैं इस व्यवसाय से जुड़े परिवहनकर्ताओं की समस्याओ को गंभीरतापूर्वक विचार कर इस मामले का उचित फैसला करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!