State News

शासकीय बालक विद्यालय के 12 वी के 22 बच्चों को डी एफ ओ केसकाल द्वारा भूपेंद्र सूकतेल व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया…

Getting your Trinity Audio player ready...

 

केसकाल  11 दिसम्बर .  शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केशकाल के 12वी के 22 छात्र एवं छात्राएं श्री भुपेन्द्र सुकतेल, व्यावसायिक प्रशिक्षक के नेतृत्व में केशकाल वनमंडल वनमंडल में शैक्षणिक भ्रमण में उपस्थित थे, उनको श्री गुरुनाथन एन भावसे. वनमंडलाधिकारी केशकाल द्वारा पर्यावरण एवं वन संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित बच्चों को दी गई है, एवं वन्यप्राणी संरक्षण, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा वन विभाग में होने वाले संपूर्ण गतिविधियों तथा बच्चों सर्वागन विकास जैसे खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालते हुये उनको जमीन से जुडे हुये सभी गतिविधियां को अपनी क्षमता अनुसार आगे बढाने का समझाईस दी गई है। साथ-साथ अपनी काबिलियत को देखते हुये पढाई करने का मार्गदर्शन दिया गया है। इसके पश्चात् वनमंडल के सभी शाखाओं में होने वाले गतिविधियों संबंधी सभी शाखा प्रभारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। अतिम में सभी छात्र-छात्राओं एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक को इस तरह शैक्षणिक कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी जानकारी वनमण्डल केसकाल कार्यालय से दी

error: Content is protected !!