Big newsBollywood

‘पठान’ की रिलीज से पहले फैंस के लिए आई खुशखबरी… बजरंग दल ने किया ये बड़ा ऐलान…

इम्पैक्ट डेस्क.

बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें, एक तरफ अभिनेता के फैंस फिल्म का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे थे। जब से ‘पठान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी से फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया था। नेताओं से लेकर संगठनों तक ने ‘पठान’ को बायकॉट करने की मांग की थी। वहीं, अब शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। 

बजरंग दल का एलान…

‘पठान’ का विरोध करने वाले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि वे अब गुजरात में शाहरुख खान की फिल्म का बहिष्कार नहीं करेंगे। गुजरात में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने इस बात का एलान अपने ऑफिशियल बयान में किया है। इतना ही क्षेत्र मंत्री ने फिल्म ‘पठान’ में किए गए बदलावों के लिए सेंसर बोर्ड की प्रशंसा की है। अशोक रावल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, बजरंग दल के विरोध के बाद, सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पठान’ में मौजूद अश्लील गीत और भद्दे शब्दों को हटा दिया है। यह अच्छी खबर है। धर्म और संस्कृति की रक्षा करने वाले सभी कार्यकर्ताओं और समस्त हिंदू समाज का मैं अभिनंदन करता हूं।’ 

अब गुजरात में नहीं होगा ‘पठान’ का विरोध

अशोक रावल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘फिल्म देखना है या नहीं देखना है, यह फैसला हम गुजरात के नागरिकों पर छोड़ते हैं।’ बता दें, फिल्म ‘पठान’ की चार लाख टिकट्स बिक चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।

error: Content is protected !!