Health

इन घरेलू उपायों से पाएं नरम और चमकदार स्किन

चेहरो को खूबसूरत हर कोई रखना चाहता है लेकिन चेहरे को करते-करते हाथ-पैरों को अक्सर लोग भूल जाते हैं. जिससे वो त्वचा अलग नजर आने लगती है. आपको कुछ ऐसे टिप्स बाते हैं जो आपके स्किन को टाइट कर सके. आपको अपने हाथों में रोजाना एलोवेरा जेल लगाना चाहिए.

विटामिन ई तेल से मालिश

हाथों की स्किन को बेजान होने से बचाने के लिए रोज विटामिन ई तेल से मालिश करनी चाहिए. इससे आपके हाथ काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे.

 नारियल तेल

चाहे तो आप हाथों टाइट बनाने के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं. इसके रोजाना मालिश से आपके हाथ एकदम सोफ्ट और सुंदर बन जाएंगे.

केला

हाथ की स्किन को टाइट रखने के लिए आपको हेल्दी चीजों का सेवन करना होगा. केला आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है इसलिए आपको इसका सेवन रोजाना करना चाहिए.

खीरे को कद्दूकस

खीरे को कद्दूकस करके इसको हाथों में लगाने से इससे हाथ काफी मुलायम बनते हैं. आपको हमेशा अपने हाथों को धोते रहना चाहिए ये आपके हाथों को बेजाना होने से बचाता है.    

 

error: Content is protected !!