State News

वन विभाग की टीम से माफियाओं ने किया मारपीट… मोबाइल भी तोड़ा, अवैध उत्खनन रोकने गई थी टीम, आरोपी फरार…

इम्पैक्ट डेस्क.

करेली रेंज के अंतर्गत आने वाले वन क्षेत्र बरहा छोटा में वन विभाग को काफी दिनों से वन क्षेत्र के अंदर रेत के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। इस सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर अवैध उत्खनन करने वाले आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। जब वन विभाग की टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई तो आरोपी ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर वन कर्मियों पर हमला कर दिया और उनके मोबाइल भी तोड़ दिए। वन कर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की गई किसी तरीके से जान बचाकर वन कर्मी वहां से भाग निकले।

इसके बाद वन कर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी और नरसिंहपुर एसपी ऑफिस में आकर एएसपी सुनील शिवहरे को लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वन कर्मियों द्वारा बताया गया कि जिस आरोपी द्वारा मारपीट की गई है, वह हमेशा ही अवैध गतिविधियों में लिप्त रहता है। पहले भी उसके खिलाफ कई प्रकरण बन चुके हैं। हालांकि नरसिंहपुर उप पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे ने संबंधित करेली थाना प्रभारी को उक्त मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!