District Dantewada

दंतेवाड़ा कलेक्टर नन्दनवार ने कहा ”बुनियादी जरूरतों पर रहेगा फोकस… पहले से चल रहे अच्छे कार्यों को गति देंगे…”

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पैक्ट न्यूज़।दंतेवाड़ा।

दन्तेवाड़ा। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर विनित नन्दनवार ने बुनियादी चीजों को प्राथमिकता देते हुए पूर्व से चल रहे अच्छे कार्यो को गति प्रदान करने की बात कही।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में पहली बार श्री नन्दनवार पत्रकारों से रु ब रु होते हुए कहा कि पिछले एक हफ्ते में कुआकोंडा, कटेकल्याण, किरन्दुल,बचेली,बारसूर क्षेत्र का दौरा कर वहाँ के लोगो एवम अधिकारी कर्मचारियों से फैमिलियर हुआ।साथ ही इस दौरान ये जानने का भी प्रयास किया कि प्रशासन की पहुँच कहाँ तक है।जिले को विकासात्मक गति प्रदान करने हेतु अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने पर उनका मेन फोकस होगा।मसलन बच्चों का शत प्रतिशत जाति प्रमाणपत्र बनाने का काम किया जायेगा।ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के छात्रवृत्ति या परीक्षा में परेशानी न हो।उन्होंने सुकमा में 35 हजार बच्चो के जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने का ज़िक्र किया।श्री नन्दनवार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में जो गैप रह गया है उसे पूरा किया जायेगा।आधार,राशनकार्ड,वृद्धा पेंशन प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर बनाने का काम सुविधा शिविर लगाकार किया जायेगा।जिनकी आयु 60 वर्ष की होने वाली है उनके रेकॉर्ड छः माह पहले से मंगाकर पेंशन प्रकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी ताकि बुजुर्गों को ऑफिस का चक्कर न लगाना पड़े।इसके साथ ही पात्र लोगों के बीच मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप वनाधिकार पत्र वितरण पर भी गम्भीरता से काम होगा।श्री नन्दनवार ने इसके अलावे जिले में पहले से चल रहे अच्छे कार्यों को गति देने की बात कही।उन्होंने स्वीकार किया कि इस जिले में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है।उसे और आगे बढ़ाने का काम करेंगे।शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि उन्होंने भी सरकारी स्कूल से दरी में पढ़ाई कर आईएएस तक का सफर तय किया है।शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रयोग करने के बजाय बुनियादी शिक्षा पर ध्यान देंगे।

बहुत जल्द यहाँ के विद्यार्थियों के लिये “मार्गदर्शन” कार्यक्रम चलाया जायेगा।उन्होंने पूर्व कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा शुरू किये गये डेनेक्स एवम पूना माड़ाकाल योजना की तारीफ़ करते हुए इसे आगे बढ़ाने की बात कही।जिले में हो रहे जैविक खेती पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहाँ 110 गाँव पूर्ण रूप से जैविक खेती कर रहे हैं वहीं 85 गाँवो में 10 से कम किसान रसायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं।उनका फोकस सभी गांवों को जैविक बनाने पर होगा।

पत्रकारों ने भी नये कलेक्टर श्री नन्दनवार को कुछ बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया।जिनके समाधान का आश्वासन देते हुए पत्रकारों से समय समय पर किसी भी समस्याओं से उन्हें प्रकाशन से पहले अवगत कराने का आग्रह किया गया।आखिर में श्री नन्दनवार ने कहा कि वे रियलिस्टिक गोल सेट करने में विश्वास करते हैं।जहाँ भी जरूरत पड़े हम एक दूसरे के सहयोग से जिले के विकास को एक नया आयाम देंगे। 

error: Content is protected !!