Madhya Pradesh

उज्जैन में अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी आग, फर्नीचर के साथ मशीनें भी जलकर हुई खाक

उज्जैन
 शहर के अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पर सुबह 8 बजे अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि तभी आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही मिनट में एक दो नहीं बल्कि चार दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से कितना नुकसान पहुंचा है यह अभी पता नहीं चल पाया, लेकिन गनीमत यही रही कि इस दौरान डायग्नोस्टिक सेंटर पर कोई मरीज नहीं था, वरना जितनी जल्दी यह घटना घटित हुई, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इससे कोई जनहानी भी हो सकती थी। अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ विजय अग्रवाल ने बताया कि सुबह तकरीबन 8 बजे रोजाना की तरह ही सेंटर खुल चुका था, लेकिन फायर अलार्म बजने से केंद्र पर काम कर रहे सभी लोग चौंक गए। कुछ देर उन्हें पता नहीं चल पाया कि आखिर आग कहां पर लगी है। उन्होंने पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फिर आग बुझाने के प्रयास किए।

सुबह 8:30 पर मिली सूचना

फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चिंतामण जायसवाल ने बताया कि आज सुबह करीब 8.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसपर तत्काल फायर मैन राजाराम सोलंकी के साथ मौके पर पहुंच गया था। जहां काफी मशक्कत के बाद 4 दमकलों से आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी चिंतामण जायसवाल ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि हमारे काफी प्रयास करने के बावजूद भी कुछ ही पल में आग तेजी से फैल गई और देखते-देखते ही आग से रिसेप्शन काउंटर और मशीनें जल गई। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है।

error: Content is protected !!