Big news

आमने-सामने माननीय : ’50 खोखे-एकदम ओके’… विधानसभा परिसर में भिड़े शिंदे गुट और अघाड़ी विधायक…

इम्पैक्ट डेस्क.

महाराष्ट्र में नवगठित एकनाथ शिंदे सरकार को लेकर भाजपा व महाविकास अघाड़ी के बीच तकरार जारी है। बुधवार को राज्य विधानसभा के बाहर भी दोनों के विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एमवीए के विधायकों ने ’50 खोखे-एकदम ओके’ जैसे नारे लगाए। यह भिड़ंत विधानसभा भवन की सीढ़ियों पर हुई।  

महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों और एमवीए के विधायकों ने हंगामा मचाते हुए एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमला बोला। सत्तारूढ़ शिंदे गठबंधन को चिढ़ाने के लिए राकांपा विधायक गाजर लेकर पहुंचे थे। शिंदे गुट के विधायकों ने उसे लेकर छीनाझपटी की। दोनों गुटों के बीच पहले भी भिड़ंत हुई है, लेकिन पहली बार विधानभवन की सीढ़ियों पर ऐसी तकरार हुई। उद्धव गुट के विधायक शिंदे गुट के खिलाफ ’50 खोखे, एकदम ओके’ जैसे नारे लगा रहे थे। तनाव बढ़ता देख दोनों ओर के कुछ वरिष्ठ नेता बीच बचाव करने आए तो विधायकों को शांत किया। इसके बाद दोनों पक्षों के विधायक सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने अंदर पहुंचे। 

महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार को खत्म होगा।  बता दें, एकनाथ शिंदे व 39 अन्य शिवसेनाविधायकों ने जून में बगावत कर दी थी। इसके कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना—कांग्रेस-राकांपा की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद 30 जून को शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से नई सरकार बनी है। 

बता दें, शिंदे की बगावत व सरकार बनने के बाद अब शिवसेना पर कब्जे की जंग जारी है।  दोनों गुटों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष विचाराधीन है। 

error: Content is protected !!