Big newsInternationalNews

घाना में विस्फोट : 17 लोगों की मौत और 59 घायल… 500 से ज्यादा इमारतें ढहीं…

इंपेक्ट डेस्क.

अफ्रीकी देश घाना में खनन विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में बड़ा धमाका हुआ है। इसकी चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गई है और 59 घायल हैं। इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। एपिएट हॉस्पिटल के डॉक्टर जोसेफ डार्को ने बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। एक पांच साल के बच्चे की हालत गंभीर है।

यह हादसा राजधानी अकारा के पश्चिम में 300 किलोमीटर दूर स्थित बोगोसो के खनन शहर के पास अपियेट में हुआ। खनन विस्फोटक लेकर जा रहा ट्रक एक मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिससे यह धमाका हुआ। धमाके की वजह से सैकड़ों बिल्डिंग्स ढह गईं। आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि बचाव के प्रयास जारी हैं। कई लोग ढह गए घरों और इमारतों में फंसे हुए पाए गए, उन सभी को बाहर निकाल लिया गया है।

डेड बॉडी और घायल जमीन पर पड़े हुए
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑर्गनाइजेशन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सेजि साजि एमेडोनु ने धमाके से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के चलते 500 से ज्यादा बिल्डिंग्स ढह गई हैं। अब तक जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें डेड बॉडी और घायलों को जमीन पर पड़े हुए देखा जा सकता है। इस इलाके की तकरीबन सभी इमारतें गिरकर खाक हो गई है।

पूरे घाना में शोक की लहर
घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो-अडो ने कहा कि विस्फोट की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लोगों की जान गई है और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस घटना से पूरे घाना में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!