corona pendemic

कारोना से जुड़ी छत्तीसगढ़ की हर अपडेट एक ही लिंक पर… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग… राज्यपाल ने जनता कर्फ्यू के लिए की अपील… और भी बहुत कुछ…

  • इम्पेक्ट डेस्क. रायपुर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, भारत सरकार में संयुक्त सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जनता सावधानी और सतर्कता बरतें: सुश्री उइके

रायपुर, 20 मार्च 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने प्रदेशवासियों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सजगता और सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आग्रह में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को सुबह 7ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक घर से बाहर न निकलें और साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव में लगे हुए चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल, मीडियाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन के लिए उनके सम्मान में शाम को 5ः00 बजे अपने घर एवं बालकनी से तालीयां, थाली और घण्टी बजाकर उनका आभार व्यक्त करें, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके।

राज्यपाल ने कहा है कि इस बीमारी को लेकर विश्व के कुछ देशों में महामारी की स्थिति है। हमारे देश एवं प्रदेश में यह स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए आवश्यक सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें। अपने आसपास साफ-सफाई रखे और अपने हाथों को बार-बार साबून से धोयें। यदि किसी को सर्दी या फ्लू हो तो खांसते समय रूमाल या टीसू पेपर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि आपस में मुलाकात के दौरान भारतीय परम्परा के अनुसार नमस्ते करें, हाथ न मिलाएं। आपस में निश्चित दूरी बनाकर रखें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और परीक्षण कराएं, साथ ही सजग और जागरूक रहें। रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने पंजीयन कार्यालयों में सावधानी बरतने के निर्देश
रायपुर, 20 मार्च 2020/ राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी पंजीयन कार्यालयों में सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इस संबंध में वाणिज्य कर (पंजीयन विभाग) द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया गया हैं।
कलेक्टरों से कहा गया है कि पंजीयन के लिए उपस्थित होने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को हैण्ड सेनेटाइजर से हाथ धुलाई की व्यवस्था की जाए। सभी उपपंजीयक कार्यालयों में केवल पक्षकारों, साक्षियों के अलावा अन्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाए। पक्षकारों एवं साक्षियों के बायोमैट्रिक निशान लेने के पहले हैण्ड सेनेटाइजर से पुनः साफ करने के बाद ही बायोमैट्रिक निशान लिया जाए। पंजीयन कार्यालयों में भीड़ की स्थिति निर्मित होने पर आवश्यकता पड़ने पर बेरिकेटिंग किया जाए एवं होमगार्ड्स तैनात किए जाए।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गृह मंत्री ने पुलिस महानिदेशक को दिए आवश्यक निर्देश… प्रदेशवासियों से की सहयोग की अपील
रायपुर, 20 मार्च 2020/ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी से चर्चा कर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए आवश्यक  निर्देश दिए। उन्होंने अफवाहों और भ्रामक खबरों से निपटने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो तो उन्हें तत्काल ईलाज के लिए सलाह दे, ताकि आइसोलेशन सेंटर रेफर किया जा सके।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से जागरूक-सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हम सब पूरी सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ डटकर नोवल कोरोना वायरस को मिलकर हटाए। हम सब एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु उठाए जा रहे कदमों के पालन में पूरा सहयोग करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि धारा-144 का पालन करें, पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें, हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोए, अपने घर और आसपास सफाई बरतें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे, जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले, सर्दी-खासी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ले।
सम्पत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि अब 30 अप्रैल तक… करदाताओं को सम्पत्ति कर तथा विवरणी ऑनलाइन जमा की सलाह
रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बड़ी राहत प्रदान की गई है। इसके तहत प्रदेश के नगरीय निकायों में सम्पत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल तक कर दिया गया है।
इसके तहत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा समस्त जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम और मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों को पत्र जारी कर दिया गया है। इसका क्षेत्र में व्यापक मुदानी कर करदाताओं को सम्पत्ति कर तथा विवरणी ऑनलाइन जमा करने के लिए सलाह देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें की गई कार्रवाई से शासन को नियमित रूप से अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में नागरिकों तथा कर्मचारियों को भीड़ और उससे होने वाले संक्रमण की संभावना से बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस आशय की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!