Big news

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ : तीन दहशतगर्द ढेर, तलाशी अभियान जारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

जम्मू शहर के साथ सटे सिद्दड़ा इलाके में बुधवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौजूद हैं। अभी संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिद्दड़ा में आतंकियों द्वारा पुलिस पोस्ट पर हमला किया था।

जानकारी के अनुसार, सिद्दड़ा पुल पर सुबह पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए एक ट्रक को रोका। पुलिस को देख चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक में बैठे अन्य लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें तीन दहशतगर्दों के मारे जाने की सूचना है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्दड़ा बाईपास क्षेत्र में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह तड़के आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें तीन आतंकियों की मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकी ट्रक में छिपे थे और जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहे थे। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सिद्दड़ा पुल के पास छह दिसंबर देर रात आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया था। पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। हालांकि हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच जा गिरा। खंभे पर छर्रे के निशान मिले थे।

error: Content is protected !!