Thursday, May 16, 2024
news update
National News

कांग्रेस में हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए, तभी नई कांग्रेस उभरेगी : NDTV से गुलाम नबी आजाद

आजाद ने कहा, ‘आगे के प्लान के बारे में कहूंगा…सितारों से आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इम्तिहान और भी हैं. आजाद ने कहा कि हम लोगों के व्यक्तिगत संबंध बन जाते हैं.

कांग्रेस में हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए, तभी नई कांग्रेस उभरेगी : NDTV से गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने कहा, मेरी राज्यसभा में पारी खत्म हुई है, राजनीति अभी बाकी है

नई दिल्ली: राज्‍यसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता रहे glam nabi ने कहा है कि किसान आंदोलनसे जुड़े मामले में सरकार को हठधर्मी नहीं होना चाहिए. NDTV से बात करते हुए  उन्‍होंने कहा, ‘मुझे मुसलमान होने पर गर्व है. मेरी राज्यसभा में पारी खत्म हुई है, राजनीति अभी बाकी है. 

वरिष्‍ठ नेता आजाद ने कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी 136 बरस की हो गई  है.क्योंकि पुरानी पार्टी है, अगर बीजेपी का कोई मुकाबला कर सकता है, तो वह कांग्रेस ही कर सकती है.

उन्‍होंने कहा कि लोकल पार्टियां भी कांग्रेस की तरफ ही देखते हैं. लोग कांग्रेस से अपेक्षा रखते हैं कि वह रूलिंग पार्टी से मुकाबला करते हैं. कांग्रेस को मजबूत देखना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा, हर स्तर पर चुनाव होना चाहिए. जब ये सब होने लगेगा तो नई कांग्रेस उभर कर आ जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!