RaipurState News

राजनांदगांव में हुई चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

राजनांदगांव.

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं, राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बुधवार को छत्तीसगढ़ सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राजनांदगांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की बैठक की। महाजन बाड़ी में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी आगामी कार्यक्रमों की योजना, रचना और चुनाव की पूरी व्यूह रचना की बैठक में बनी। उन्होंने कहा कि अभी कोरबा लोकसभा की बैठक हुई है और राजनांदगांव लोकसभा की बैठक होगी। भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी में है। आज की बैठक में विधानसभा के सम्मेलन प्रत्याशियों के प्रवास से लेकर चुनाव की आगामी गतिविधियों की चर्चा व बातचीत की गई। भूपेश बघेल के भाजपा नेताओं के होटल में बैठकर पैसा लेने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ को लूटा। उनके अनेक अधिकारी उनके साथी और उन पर स्वयं पर एफआईआर दर्ज हुई है। वह दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें। भ्रष्टाचार कांग्रेस का काम है, भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर काम करती है।

error: Content is protected !!