Thursday, May 16, 2024
news update
Breaking NewsMadhya Pradesh

ट्रेनों पर कोहरे का असर

भोपाल

सर्दी के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं ट्रेनों की स्पीड पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। सर्दी बढ़ते ही कोहरा शुरू हो गया है। इससे ग्वालियर से निकलने वाली अधिकांश ट्रेनें इन दिनों घंटों देरी से चल रही हैं। पिछले बीस दिनों से लंबे रूट की अधिकांश ट्रेनें लेट होने यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके चलते सबसे ज्यादा सुबह से रात तक ट्रेनों लेट हो रही हैं। रेलवे हर साल सर्दी से पहले कोहरे से बचने के लिए नये- नये उपाय करता आ रहा है। इसी के तहत अब कुछ ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाए हैं। जिन ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगे हैं उन ट्रेनों की स्पीड कोहरे को देखते हुए 75 तक कर दी गई है। बिना फॉग डिवाइस लगी ट्रेन की स्पीड 60 तक चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का भी बुरा हाल
रेलवे की सबसे अच्छी ट्रेनों में से एक हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का भी बुरा हाल है। नई दिल्ली से भोपाल तक चलने वाली यह ट्रेन हर दिन दो से तीन घंटे की देरी से चल रही है। वहीं इससे कुछ समय लेट इन दिनों शताब्दी एक्सप्रेस चल रही है। यह ट्रेन भी पौने दोघंटे की देरी से आ रही है।

यात्री बोले…सुबह से इंतजार कर रहे थे, रात को आई ट्रेन
भोपाल निवासी राजेश कुमार श्रीधाम एक्सप्रेस से जाने के लिए स्टेशन पर आए। लेकिन ट्रेन 21.55 घंटे से ज्यादा देरी से आई। ट्रेन के लेट होने से परेशान हो गए है। इसके चलते अब साधन से जाएंगे।

संतोष राय करेल से भोपाल शादी में आए थे। उन्होंने केरल के लिए रिजर्वेशन कराया था। लेकिन ट्रेन 12 घंटे बाद आई। इसके चलते वह सुबह 10 बजे से ही स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। लेकिन उन्हें ट्रेन की सही जानकारी नहीं मिल सकी।

error: Content is protected !!